मीडिया इन दिनों सबसे बुरे दौर में है. मीडियाकर्मी दहशत में हैं. जो निकाल दिए गए हैं वे डिप्रेशन में हैं. जो काम कर रहे हैं वह आशंकित हैं कि जाने कब उनकी बारी आ जाए.
चंडीगढ़ के पत्रकारों ने मीडिया में हो रही छंटनी के खिलाफ सड़क पर आकर प्रदर्शन किया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किए गए इस प्रदर्शन से अब बताने के लिए यह तथ्य हो चुका है कि हां, भयंकर छंटनी के दौर में एक जगह कुछ पत्रकारों ने प्रदर्शन किया था.
इस देश में सैकड़ों पत्रकार संगठन हैं. लेकिन सब के सब दलाल और भ्रष्ट हैं. कुछ एक जो इमानदार हैं उनमें भी दम नहीं है कि वे दस पांच पत्रकार जुटा कर किसी छंटनी करने वाले मीडिया हाउस के सामने प्रदर्शन कर दें.
चंडीगढ़ के ये पत्रकार बधाई के पात्र हैं जो साहस कर अपने गुस्से का इजहार करने सड़क पर आए…
देखें Video…