भोपाल स्थित माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय की एक छात्रा ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर ली गई है. उस पर कांग्रेस के एक विधायक को ब्लैकमेल करने और फिर पांच लाख रुपये वसूलने का आरोप है. क्राइम ब्रांच ने पांच लाख रुपये लेते हुए छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी खबर स्थानीय अखबारों में प्रकाशित हुई है, जो इस प्रकार है…
Comments on “माखनलाल विवि की पत्रकारिता छात्रा ने कांग्रेस विधायक को किया ब्लैकमेल, पांच लाख रुपये लेते हुई गिरफ्तार”
जब इतने साक्ष्य हैं। युवती का कन्फेशन है। तो उसका नाम क्यों नहीं छपा? युवक होता तो उसका पूरा खानदान छाप दिया जाता। आखिर कब तक हम असभ्य औरतों को ढाल से ढकते रहेंगे?