रामा शंकर सिंह-
सब खुल रहा है मगर धीरे धीरे! अब भारत के आर्थिक अपराधी भगोड़े ‘अपने मेहुल चौकसी’ के बाबत एंटीगुआ सरकार ने कहा है कि हमने मेहुल को नागरिकता भारतीय सरकार की अनापत्ति के बाद दी है।
विदेश मंत्रालय, सेबी, पासपोर्ट विभाग आदि सबसे जब मंज़ूरी हो गई तब ही ‘ अपने मेहुल भाई ‘ को वहॉं की नागरिकता दी गई!
इस खबर को हल्के में नहीं लिया जा सकता!
भारत सरकार में कौन इतना शक्तिशाली है जो इन भगोडों को इतनी दूर तक मदद कर रहा है। क्या सरकार से यह अपेक्षा करना ग़लत है कि एंटीगुआ के इस अख़बार की सत्यता पर कुछ आधिकारिक बयान दे।
One comment on “भारतीय सरकार की अनापत्ति के बाद मेहुल चौकसी को मिली एंटीगुआ की नागरिकता!”
Modi Modi Modi.