इस साल जनवरी महीने में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कुल 13 टीवी चैनलों के लाइसेंस कैंसल कर दिए हैं. इनमें आठ तो न्यूज चैनल हैं. बाकी पांच नॉन न्यूज चैनल हैं. सबसे ज्यादा दिल्ली की कंपनी ‘त्रिवेणी मीडिया’ के कुल सात लाइसेंस कैंसल किए गए हैं.
बाकी जिन कंपनियों के टीवी चैनलों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं, उनमें सटलॉन एंटरप्राइजेज, नियॉन सॉल्यूशन, एनडीटीवी लिमिटेड, पोम्पाश फिसल सर्विसेज आदि के नाम शामिल हैं. ‘सटलॉन एंटरप्राइजेज’ असल में गुजराती हिंदी दैनिक ‘संदेश न्यूज’ से जुड़ी कंपनी है. इसी के तहत संदेश न्यूज चैनल चलाया जाता था. इसका स्वामित्व फॉल्गुन पटेल के पास है जो गुजराती हिन्दी दैनिक ‘संदेश’ के मुख्य प्रमोटर हैं. वह गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल के रिश्तेदार भी हैं.