लखनऊ से खबर आ रही है कि जल्द ही यहां से एक सांध्य दैनिक का प्रकाशन शुरू होने वाला है. ‘समाचार प्लस’ चैनल के मालिक उमेश कुमार और ‘वीकएंड टाइम्स’ के संपादक संजय शर्मा के बीच नए सांध्य दैनिक के प्रकाशन को लेकर एक समझौता हुआ है. इस सांध्य दैनिक के संपादक संजय शर्मा होंगे.
सांध्य दैनिक का नाम ‘मिडडे एक्टिविस्ट’ होगा. ‘मिडडे एक्टिविस्ट’ नाम से सांध्य दैनिक का प्रकाशन उमेश कुमार पहले से ही देहरादून से कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि लखनऊ में शाम का कोई ठीकठाक अखबार नहीं है. केवल ‘निष्पक्ष प्रतिदिन’ अखबार ही सांध्य दैनिक श्रेणी में लखनऊ में वर्षों से जमा हुआ है. ‘मिडडे एक्टिविस्ट’ के लखनऊ में आने से शाम के अखबार के पाठकों की संख्या तो बढ़ेगी ही, लखनऊ के कई पत्रकारों को रोजगार भी मिलेगा.
Comments on “उमेश कुमार और संजय शर्मा लखनऊ से लेकर आ रहे हैं सांध्य दैनिक ‘मिडडे एक्टिविस्ट’”
Good news for journalists of lucknow.