Milind Khandekar : मैं जल्द ही BBCके साथ डिजिटल एडिटर, इंडिया के तौर पर काम शुरू करूँगा । पिछले दो महीनों में आप सबसे बहुत सहयोग और स्नेह मिला, उसके लिए बहुत धन्यवाद। आगे भी शुभकामना मिलती रहे।
Girijesh Vashistha : मैं और Milind Khandekar कुछ वाट्सएप ग्रुप साझा करते हैं. जह एबीपी न्यूज़ वाला मामला हुआ, कोई आवाज़ उठाने यहां तक कि सहानुभूति तक जताने वाला नहीं था. अब बधाइयों का तांता लगा है. जब मिलिंद चीफ बने थे तो भी ऐसी ही बधाई देने की होड़ थी. कुछ हफ्तों में ये बदलाव कैसे? ये दुनिया का सच है. मैंने कई बार इसे खुद अनुभव किया है. ये दुखद है लेकिन सच है. कोई किसी का नहीं इस जग में….
(मिलिंद और गिरिजेश की एफबी वॉल से.)
उधर, बिहार-झारखंड के रीजनल न्यूज़ चैनल कशिश न्यूज़ से इसके संपादक रविन्द्र भारती ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वह नई पारी अजेय भारत ग्रुप के साथ शुरू करने जा रहे हैं। श्री भारती ग्रुप के एडिटर इन चीफ के पद पर ज्वाइन कर रहे हैं। अजेय भारत कई चैनल, रेडियो और समाचार पत्र प्रारंभ कर रहा है। बता दें कि रविन्द्र भारती कशिश न्यूज़ में पिछले 9 वर्षों से जुड़े हुए थे। उनके कार्यकाल में कशिश न्यूज़ बिहार झारखंड में नंबर वन बना। रविंद्र भारती काफी सुलझे हुए व्यक्ति हैं। इनका कभी किसी विवाद से रिश्ता न रहा।
One comment on “मिलिंद खांडेकर BBC के डिजिटल एडिटर (इंडिया) बने, कशिश न्यूज से संपादक रविंद्र भारती का इस्तीफा”
रवीन्द्र भारती सर एक मीडिया पुरूष हैं…..इनको दिल से बधाई