खबर है कि जी न्यूज प्रबंधन ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है. इसके मुताबिक अब मीडियाकर्मी आफिस के अंदर मोबाइल फोन लेकर नहीं घुस सकेंगे. कहा जा रहा है कि कुछ लोग मोबाइल फोन के जरिए अंदर की सूचनाएं बाहर कर रहे थे. मुखबिरी और लीक से परेशान जी प्रबंधन ने मोबाइल को दूर रखने का आदेश जारी कर दिया.
अब सभी को लैंडलाइन फोन से बात करना होगा और सारे लैंडलाइन फोन रिकार्डिंग मोड में रहेंगे यानि जो भी बातचीत होगी उसे रिकार्ड किया जाएगा. जी न्यूज से जुड़े एक मीडियाकर्मी ने बताया कि आफिस के अंदर माहौल काफी खराब हो चुका है. हर कोई अघोषित तनाव व डर के साये में काम करता है. (कानाफूसी)