
अश्विनी कुमार श्रीवास्तव-
अदानी के मुद्दे पर थमा महामुकाबला !!! बंगाल में शुरू हो गया दीदी और मोदी के बीच हिंदू – मुस्लिम का नया ही मैच… अदानी मुद्दे पर मोदी और राहुल के बीच चल रहे मैच में मोदी बैकफुट पर लगभग हर गेंद पर आउट होने के अपील से जूझ रहे थे। लेफ्ट और बाकी विपक्षी दल राहुल के साथ मिलकर इसी मैच में मोदी की जोरदार घेरेबंदी कर रहे थे।
जेपीसी गठन जैसा कोई नतीजा आता, इससे पहले अचानक बंगाल में दंगा भड़का और हिंदू मुसलमान मुद्दे पर एक नया मैच मोदी बनाम ममता शुरू हो गया।
ममता के एक भड़काऊ बयान के बाद भाजपाई खेमे से भी जवाबी बयानबाजी शुरू हो गई। जाहिर है, हिंदू और मुसलमान में से कोई भड़के अब फायदा तो मोदी और ममता का ही होना है।
जैसे हिंदू जितना उग्र होगा, मोदी का राज उतना ही निष्कंटक होगा, उसी तरह मुसलमान जितना भड़केंगे, ममता के दल को बंगाल में उतनी ही ताकत मिलेगी। इसीलिए तो अदानी पर मोदी के घिरने से ममता भी नाखुश थीं क्योंकि इसका फायदा तो बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट को हो रहा था।
ममता बनर्जी ने कुछ रोज पहले ही कहा था कि मोदी बनाम राहुल से विपक्ष यानी ममता की पार्टी का नुकसान होता है। बहरहाल, देखना यह है कि राजनीति में राहुल अब भी पप्पू ही हैं या वह ममता और मोदी के बीच शुरू हुए इस मैच को रुकवा कर वापस मोदी को अदानी के मसले पर मुकाबले में उतार पाएंगे। वैसे, मोदी मुद्दों को हिंदुत्व और राष्ट्र की अपनी पसंदीदा पिच पर ही खेलना पसंद करते हैं क्योंकि गुजरात दंगों से लेकर पुलवामा तक, धर्म और राष्ट्र का हर मुद्दा उन्हें आसान विजयश्री दिलाता आया है।
उधर बंगाल में दीदी का जादू भी हिंदू मुसलमान मुद्दे के जिंदा रहने पर ही चल पाता है। लिहाजा राजनीति में राहुल को पप्पू की छवि से बाहर आने के लिए दीदी और मोदी जैसे हर फ्रेंडली मैच का गणित समझना ही पड़ेगा।