शीतल पी सिंह-
ढोल पीटा जा रहा है कि लोगों की आमदनी मोदीजी के राज में पिछले नौ साल में दुगनी हो गई है ! हालाँकि इस अफ़वाह पर भक्तों के परिवार तक को यक़ीन नहीं है । संलग्न आँकड़े खुद सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण के हैं , असलियत सामने है !

और असलियत यह है कि यह काल पिछले बीस सालों का आर्थिक रूप से सबसे ख़राब समय रहा है । यहाँ मैं बढ़ती हुई आर्थिक असमानता का ज़िक्र नहीं कर रहा हूँ क्योंकि यदि उसका विश्लेषण इन आँकड़ों में मिला दिया जाय को नतीजे में बड़ी वीभत्स तस्वीर सम्मुख होगी ।
