सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि रेलमंत्री को अपनी एक ट्वीट इसलिए डिलीट करना पड़ा क्योंकि वंदे भारत के एक विज्ञापन में पेरु की रेल दिखाई पड़ गई थी।
इसे लेकर लोग भिन्न-भिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर लिखा है- पैरों पर कुल्हाड़ी की जगह आज रील मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पेरू पर कुल्हाड़ी मार दी।
अति उत्साह में आज की रील में भारतीय रेल की जगह South America के Peru की ट्रेन दिखा दी।
कहने को रेल मंत्री हैं, लेकिन 100 दिनों में 50 रेल हादसों को छोटी घटना कहते हैं। रेल रील दोनों में फेल!
नीचे पढ़ें मोदी का बार-बार एक ही मेट्रों का उद्घाटन करने पर महिला सांसद की आपत्ति..
अशोक कुमार पांडेय-
सुप्रिया जी, एक मेट्रो में बीसियों स्टेशन होते हैं। मोदी जी एक मेट्रो के अलग-अलग स्टेशन का उद्घाटन करने बीसियों बार जा सकते हैं। आपकी आपत्ति ग़लत है।
इस पर आई कुछ अन्य टिप्पणियाँ भी देखें…
पुरुषोत्तम दवे-
उद्घाटन तो बार-बार करते रहना चाहिए. मुख्य मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि जनता के असल मुद्दे पर ध्यान देंगे तो फायदा बाकी बरगलाने के लिए तो मोदी काफी है।
अनुज़ अलंकार-
एक मेट्रो स्टेशन पर चार एलिवेटर होते हैं। चार लिफ्ट होती हैं। उदघाटन के लिए आठ मौके तो यही हो गए। उनको इसके अलावा और काम क्या बचा है।
सचिन-
अब फुटेज मिलनी बन्द हो गयी है इसलिए मोदी जी एक ही चीज़ का उद्धघाटन तब तक करेगे जब तक कि पूरी फुटेज न मिल जाये.
अजय जन्मेजय-
कांग्रेस को चिढ़ाने और बार-बार मोदी के विरुद्ध पोस्ट डालने के साथ ही मेट्रो की सूचना जन-जन तक पहुंचाने के लिए बीजेपी सब कुछ करेगी। आप अपना काम सही करो और मोदी-मोदी करते रहो।
कांग्रेस को जनता जानती है इसलिए कांग्रेसी की पोस्ट पर कोई भरोसा नहीं है। इसीलिए तो मोदी ने तीसरी बार शपथ ली है।
अचल अग्रवाल-
कल को एक-एक कोच बढ़ाकर उसका भी उद्घाटन करने लगें तो विश्व के अप्रतिम प्रधानमंत्री बन जाएंगे. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम भी लिखा जाएगा.
सोर्स – एक्स (twitter)