Connect with us

Hi, what are you looking for?

महाराष्ट्र

मुंबई के पत्रकारों की आज वाकई लाटरी लग गई, कइयों की किस्मत में तीन-तीन फ्लैट, कुछ बदनसीबों को एक न मिला!

शशिकान्त सिंह-

म्हाडा आवासीय योजना की लॉटरी में कई पत्रकारों की नहीं हुई बोहनी तो कइयों को मिले तीन-तीन फ्लैट, पत्रकार कोटा के गोरेगांव स्थित 37 फ्लैट रह गए खाली

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुंबई में खुद का घर लेने के लिए पत्रकारों सहित कई लोग महाराष्ट्र हाउसिंग डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) के घरों की लॉटरी का इंतजार करते हैं। इस बार म्हाडा लॉटरी का विज्ञापन निकला तो पत्रकारों के लिए प्रोसीजर काफी जटिल कर दिया गया। मसलन आप पत्रकार हैं, इसको तय करने के लिए म्हाडा की पीआरओ का लेटर कम्पल्सरी था। अब जब आप म्हाडा की पीआरओ के पास लेटर लेने जाइये तो उनका पहला सवाल होता है कि आप अपने एडिटर का लेटर, खुद की बाइलाइन वाली स्टोरी, सेलरी सार्टिफिकेट आदि लेकर आइए। यानि आप पत्रकार हैं ये आपके एडिटर और आपकी बाइलाइन तय करेगी।अगर आपके एडिटर ने लेटर नहीं दिया और आपका अखबार बाइलाइन नहीं देता तो म्हाडा की नजर में आप पत्रकार नहीं है।

सबसे ज्यादा पत्रकारों की रुचि पहाड़ी गोरेगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैटों के लिए थी। यहां पत्रकारों के लिए 49 फ्लैट आरक्षित रखे गए थे। कुल 12 पत्रकारों ने यहां आवेदन किया। लॉटरी में ये सभी 12 लोग विजेता घोषित किये गए। बाकी 37 फ्लैट खाली रह गए।

बताते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना में शर्त ऐसी रख दी गयी थी कि चाहकर भी मीडियाकर्मी यहां फ्लैट नहीं ले सके। पहली शर्त थी कि आवेदनकर्ता की पारिवारिक आय तीन लाख रुपये वार्षिक यानी 25 हजार मासिक से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही आवेदन कर्ता या उसके परिवार के नाम भारत में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस जटिल शर्त के कारण कई पत्रकार गोरेगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में घर नहीं ले सके। जिन 12 पत्रकारों ने आवेदन किया उन सभी को इस योजना में विजेता घोषित किया गया।बाकी पत्रकार कोटा के 37 फ्लैट खाली रह गए जिसे इसी लॉटरी में प्रेस कोटा की जगह अन्य आवेदनकर्ता सामान्य लोगों को दिया गया है।

महाडा लॉटरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा अन्य योजना में भी पत्रकारों के लिए फ्लैट कोटा आरक्षित किये गए थे। यहाँ आरक्षित फ्लैटों की संख्या से ज्यादा पत्रकारों ने आवेदन किया। कई लोगों को पत्रकार कोटे की तीन -तीन योजनाओं में विजेता घोषित किया गया। जबकि कुछ लोग वेटिंग लिस्ट में और कुछ लोग वेटिंग लिस्ट से भी बाहर रहे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

म्हाडा लॉटरी के नियम के अनुसार कोई भी आवेदनकर्ता किसी भी एक या एक से ज्यादा योजना में एक साथ आवेदन राशि जमा करके लॉटरी में शामिल हो सकता है , लेकिन अगर वो एक से ज्यादा घरों की लॉटरी में विजेता घोषित होता है तो उसे एक के अलावा अन्य फ्लैट म्हाडा को लौटाना होता है। ये फ्लैट वेटिंग लिस्ट वालों को दिया जाता है। अगर किसी आरक्षित कोटा में वेटिंग लिस्ट नहीं है, या वेटिंग लिस्ट से ज्यादा फ्लैट वापस हुए, तो उसे सामान्य कोटे में डाला जाता है।

पत्रकारों के लिए आरक्षित वर्ग में तीन पत्रकारों को तीन, सात पत्रकारों को दो-दो जगह पर लॉटरी में विजेता घोषित किया गया हैl इतना ही नहीं, बल्कि किस्मत का दरवाजा खोलने के बाद भी चार पत्रकारों को वेटिंग लिस्ट में डाला गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

महाडा के मुंबई बोर्ड ने 4082 फ्लैटों के लिए लॉटरी निकाला है। उन्होंने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर लॉटरी ड्रा में सफल होने वाले आवेदकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई लोगों की किस्मत खुल गयीl लेकिन बहुत से आवेदकों को निराश भी होना पड़ा।

योजना संख्या 334/ प्रतीक्षा नगर सायन में 1, योजना संख्या 267-C/ शिंपोली कांदिवली (पश्चिम) में 1, योजना संख्या 337/ कन्नमवार नगर विक्रोली, योजना संख्या 338/ तुंगा पवई में4, योजना संख्या उन्नत नगर गोरेगाव में एक, योजना संख्या 344, 345, 346, 348, 349/ चारकोप कांदिवली (पश्चिम) मे कुल 6 तथा योजना संख्या 302-ए/ मानखुर्द मे एक… इस प्रकार कुल २२ पत्रकारों के नाम म्हाडा ने घोषित किये हैं। कई नाम ऐसे भी हैं जो संभवत: पहली बार सुनाई दिए हैं। फिलहाल कुछ लोगों ने ये भी संदेह जताया है कि पत्रकार कोटा के नाम पर कुछ ना कुछ झोल हुआ है जिसकी जांच की जानी चाहिये।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये हैं वे पत्रकार जिनको कई योजनाओं में विजेता घोषित किया गया है:

1) सुष्मिता जगदीश भदाणे इनको योजना संख्या- 412 प्रधानमंत्री आवास योजना-पहाड़ी गोरेगाव, 416- तीन डोंगरी-पहाड़ी गोरेगाव, 455 स्वगृह सोसायटी, दादर इस तीन जगह पर फ्लैट के लिए विजेता घोषित किया गया हैं। इसके बावजूद योजना संख्या 417 एटॉप हिल के प्रतीक्षा सूची में उनका नाम घोषित किया गया हैl

Advertisement. Scroll to continue reading.

2) दीपेश देवेंद्रनाथ को योजना संख्या 412-प्रधानमंत्री आवास योजना-पहाड़ी गोरेगाव,416- तीन डोंगरी-पहाड़ी गोरेगाव,417- मागाठाणे इस तीन जगह पर फ्लैट के लिए विजेता घोषित किया गया हैl

3) अनुपम सखाराम सोनी को योजना संख्या 416- तीन डोंगरी-पहाड़ी गोरेगाव,417- मागाठाणे तथा 270-D इस तीन जगह पर फ्लैट के लिए विजेता घोषित किया गया है l

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसके अलावा दो- दो जगह पर फ्लैट के लिये नाम घोषित किये गये सात पत्रकारों की योजनासंख्या सहित सूची निम्न प्रकार है :
1)शरद वाल्मीक (413, 416),
2)विजय सावले (413,429), प्रतीक्षा सूची 418
3) सागर प्रकाशराव जोशी (413, 416),
4) अल्पेश अरविंद करकरे (413,415),
5) लरैब अन्सारी (413, 416),
6) कृष्णा बालू सुरवाडकर (414, 415),
7) प्रमोद गुलाब (413,415)

जयप्रकाश सत्यप्रकाश नायडू को योजना संख्या 413 मे विजेता घोषित होने के बावजूद योजना संख्या 419 मे प्रतीक्षा सूची मे शामिल किया गया हैl नितीन राजू जगताप को योजना संख्या 415 मे विजेता घोषित किया गया है, फिर भी उनको योजना संख्या 414 के प्रतीक्षा सूची मे शामिल किया गया हैl

Advertisement. Scroll to continue reading.

फिलहाल आरटीआई डालकर पत्रकारों को आवंटित फ्लैट का पूरा डिटेल मंगाया जा रहा है ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके। आश्चर्य की बात यह है कि म्हाडा ये भी जानकारी नहीं देती कि जिन पत्रकारों को फ्लैट दिये जा रहे हैं वे किस समाचार पत्र या चैनल में काम करते हैं। अगर ये जानकारी दे तो भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सकता है।

शशिकान्त सिंह
पत्रकार और आरटीआई एक्सपर्ट

Advertisement. Scroll to continue reading.

9322411335

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement