Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

मुजफ्फरनगर में अखबार के कैमरामैन को पीटा, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। शहर के चर्चित करीम होटल में हंगामे की खबर को कवर करने पहुंचे एक अखबार के छायाकार पर दबंगों ने जमकर कहर बरपाया। होटल मालिकों ने अपने गुर्गों के साथ रॉयल बुलेटिन अखबार के युवा छायाकार अमन खान पर हमला बोल दिया।

होटल स्टाफ अखबार के कैमरामेन को होटल के अंदर ले गए और उस पर लात-घूंसों व सरियों से जमकर हमला किया। इस हमले में अमन बुरी तरह से घायल हो गया।

मारपीट के दौरान आरोपियों ने छायाकार का कैमरा भी छीन लिया। किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से निकल छायाकार ने साथी पत्रकारों को जानकारी दी। पत्रकार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस दो लोगों को हिरासत लेकर सिविल लाइन थाने ले आई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया कैमरा भी बरामद कर लिया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पीड़ित छायाकार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 356 और 427 आदि के तहत होटल मालिक जमीर अहमद, जमीर के भाई जमीर की बीवी और करीम होटल के स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान भी कर दिया।

प्रेमी युगल पकड़े जाने की थी सूचना

Advertisement. Scroll to continue reading.

असल में करीम होटल में कुछ लोगों ने एक प्रेमी युगल को पकड़ लिया था। लड़की गैर समुदाय विशेष से ताल्लुक रखती थी, जबकि उसका प्रेमी दूसरे समुदाय का था। इसी को लेकर होटल में हंगामा चल रहा था। मामले की सूचना मिलने पर अमन हंगामा कवर करने के लिए मौके पर पहुंचा था। जब तक अमन वहां पहुंचा, तब तक हंगामा होटल के कमरे से निकलकर बाहर पहुंच चुका था। दो पक्षों में तनातनी और धक्का-मुक्की हो रही थी। अमन ने इस पूरे मामले को जैसे ही अपने कैमरे में कैद करना शुरू किया, वैसे ही उस पर हमला बोल दिया गया और उसकी पिटाई शुरू कर दी गई। अमन के साथ हुई मारपीट के कुछ अंश मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिए और फिर उसे वायरल कर दिया। इसी बीच कमरे के अंदर प्रेमी युगल को लेकर हो रहे हंगामा का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिजाब वाली लड़की के साथ एक युवक को पकड़ा हुआ है और उनसे बेतुके सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।

पिता की कोरोना में हो चुकी है मौत

Advertisement. Scroll to continue reading.

पीड़ित अमन खान के पिता राशिद खान एक वरिष्ठ छायाकार थे, जिन्हें पत्रकारिता में लंबे समय का अनुभव था। कोरोना की दूसरी लहर में वो वायरस की चपेट में आ गए और ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं होने की वजह से उनकी हालत बेहद ज्यादा खराब हो गई। इस कारण उनकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद बेटे अमन ने उनकी विरासत को संभाला और उनका कैमरा उठाकर उसी अखबार के लिए फोटोग्राफी करने लगा, जिसमें उसके पिता कार्य करते थे।

घटना को लेकर पत्रकारों में रोष

Advertisement. Scroll to continue reading.

जिस तरीके से छायाकार की दबंगों ने बुरी तरह से पिटाई की और पूरे मामले में पुलिस की हीलाहवाली देखने को मिली, उसको लेकर पत्रकारों में रोष व्यक्त है। पत्रकारों का कहना है कि पत्रकार का धर्म किसी भी सूचना पर तत्काल पहुंचना है, लेकिन अगर इस तरह की कोई घटना घटती है तो वो बेहद ही विचारणीय है। पत्रकारों ने आरोपियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Dev Singh, senior journalist, Bareilly

    April 27, 2023 at 1:42 pm

    अमन के साथ हुई इस हैं शर्मनाक घटना के विरोध में आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए। अमन के पिता ने मेरे सानिध्य में कार्य किया है। वह एक अनुभवी वरिष्ठ छायाकार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement