हापुड़ से खबर है कि आजतक न्यूज चैनल का पत्रकार बन नकली नोटों की सप्लाई करने वाले दो शातिर व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के कब्जे से 100, 500, 2000, 200 के 7 लाख 70 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं.
एक लाख 42 हजार के अधबने नकली नोट सहित एक तमंचा, 18 मोबाईल, एक मोटरसाइकिल, नकली नोट बनाने में प्रयुक्त कम्प्यूटर, सीपीयू की बोर्ड, दो चैनल के फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए हैं.
ये बदमाश चुनावों में नकली नोटों का इस्तेमाल करने की फिराक में थे.
हापुड़ जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.