जयपुर। नेशनल दुनिया के एजीएम सर्कुलेशन विनय कुमार झा को संस्थान द्वारा फरवरी 2014 से वेतन नहीं दिया गया है। बेहद तनाव में चल रहे विनय कुमार कुछ दिनो पहले जयपुर हाईवे पर एक कार की टक्कर से घायल हो गए थे। दुर्घटना में उनके दाहिने हाथ और पैर में गम्भीर चोटे आईं।
ऐसे वक्त में भी नेशनल दुनिया द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की गई। उनका वेतन अभी भी बकाया है। विनय कुमार प्रिंट और केबल टीवी के क्षेत्र में पिछले 18 सालों से सक्रिय हैं।
Comments on “नेशनल दुनिया ने विनय कुमार को फरवरी से वेतन नहीं दिया”
shame on management and higher authorities who are handling the Japur unit of National Duniya.