‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार फिर लांच होगा. बीस जून को. यह अखबार कांग्रेस पार्टी का मुखपत्र है. नेशनल हेराल्ड दिल्ली एनसीआर में हर हफ्ते छपेगा यानि वीकली होगा. फिलहाल इस अखबार का एक स्मारक एडिशन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की मौजूदगी में बेंगलुरु में लांच किया गया है.
बेंगलुरु में हुए स्मारक एडिशन लांचिंग कार्यक्रम में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर मीडिया की आवाज को दबाने का आरोप लगाया और कहा कि मौजूदा वक्त में जो लोग सच के साथ हैं उन्हें दबाया जा रहा है, दलितों को मारा जा रहा है और अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नेशनल हेराल्ड निर्भीक होकर सच लिखेगा.
इस अखबार का डिजिटल एडिशन Nationalherald.com वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्रा देख रहे हैं. नेशनल हेराल्ड अखबार पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने शुरू किया था. यह 9 सितंबर, 1938 को लखनऊ से शुरू किया गया था. संपादक पंडित जवाहरलाल नेहरू थे. 2008 में इसे बंद कर दिया गया.