मैं NATIONAL VOICE चैनल में बतौर सीनियर प्रड्यूसर पिछले 4 महीने से काम कर रहा हूं… मेरी सैलरी यहां 28000 रुपए लगाई गई थी….
मेरे ज्वाइन करने के कुछ दिन बाद से डायरेक्टर्स के बीच आपसी मनमुटाव होने लगे…. पहले महीन तो मेरी सैलरी मिल गई लेकिन एक डायरेक्ट प्रवीन पाठक चैनल से हट गए…
इसके बाद से चैनल में सैलरी नहीं आई है…. पिछले चार महीने से अब तक मुझे सिर्फ 18000 रुपए ही मिले हैं…
मैंने अपनी परेशानी मैनेजमेंट को बताई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ…. 10 दिन से लगातार डायरेक्टर दीपक शर्मा और राहुल से सैलरी की बोल रहा हूं… लेकिन उनकी तरफ से बार बार एक ही जवाब मिलता है- आप घर पहुंचो.. आज आपके अकाउंट में सैलरी आ जाएगी…
पिछले 10 दिन से यही सुन सुन रहा हूं….
मैं दिल्ली में किराए पर रहता हूं…. 5 महीने का किराया मेरे ऊपर चढ़ गया है और कई लोगों से पैसे उधार लिए हैं… उधारी इतनी हो गई है कि चुकाना मुश्किल हो रहा है…. अब तो लोगों ने उधार देना भी बंद कर दिया है….
अब मेरे सामने खुदकुशी के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है…
मेरी मौत का जिम्मेदार नेशनल वॉइस के डायरेक्टर दीपक शर्मा, राहुल और विकास होंगे…
एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
One comment on “सेलरी न मिलने से नेशनल वायस चैनल के कर्मियों की हालत खराब”
Koi ni…inka abhi Kuch ni hoga jitne bhI ye Sab h na…Jo employees Ka paisa khake baithe h…Corona se jab Sab Sahi ho jaega..tab in sabka ye haal hoga ki mat pucho..Kisi ki taand tutegi… kind si ki family me koi marega vo bhi aise ki mrne ke liye wait krna padega..keede padende….# karma #