11 लोगों को हुआ कोरोना
महाराष्ट्र के प्रमुख हिंदी दैनिक नवभारत के मुम्बई और नई मुम्बई के कार्यालय में कोरोना बम फूटा है। यहां कंपनी में डायरेक्टर लेबल के अधिकारियों से लेकर संपादक लेबल के लोगों और एचआर विभाग के एक अधिकारी से लेकर रिपोर्टरों तक को कोरोना होने की खबर है।
नवभारत में मुम्बई और नई मुम्बई के कार्यालय में 11 से ज्यादा लोगों को कोरोना होने की खबर है। इसके बाद जिनको कोरोना होने की पुष्टि हुई है वे घर पर आराम कर रहे हैं जबकि अन्य लोगों में डर का माहौल है।
आपको बता दें कि नवभारत मुम्बई का पहला ऐसा अखबार है जिसमें इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना के मरीज मिले हैं। यहां पर कोरोना से अब तक बचे कुछ कर्मचारियों में डर का आलम ये है कि रात एक बजे घर पहुंचकर भी गर्मी में गर्म पानी से नहा रहे हैं और लोकल ट्रेन में बैठते समय पूरी सीट पर सेनिटाइजर छिड़क रहे हैं तब बैठ रहे हैं। यही नहीं कुछ कर्मचारी तो डर के मारे छुट्टी लेकर बैठ गए हैं ।
शशिकान्त सिंह
9322411335