Connect with us

Hi, what are you looking for?

मध्य प्रदेश

सुप्रसिद्ध छायाकार नवल जायसवाल की पुस्तक ‘नवल-कमल’ का विमोचन

भोपाल । आजादी के पूर्व ज्यादातर मीडिया रचनाकारों के हाथ में था और जो मीडिया आज की तरह व्यावसायिक था, वह रचनाकार विहीन था। साहित्य और मीडिया को अलग करके देखने की जरूरत नहीं है। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। यह विचार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला ने ‘मीडिया और साहित्य के अंतरसम्बन्ध’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किए। विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध छायाकार और लेखक नवल जायसवाल की पुस्तक ‘नवल-कमल’ का विमोचन भी किया गया।

<p>भोपाल । आजादी के पूर्व ज्यादातर मीडिया रचनाकारों के हाथ में था और जो मीडिया आज की तरह व्यावसायिक था, वह रचनाकार विहीन था। साहित्य और मीडिया को अलग करके देखने की जरूरत नहीं है। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। यह विचार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला ने 'मीडिया और साहित्य के अंतरसम्बन्ध' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किए। विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध छायाकार और लेखक नवल जायसवाल की पुस्तक 'नवल-कमल' का विमोचन भी किया गया।</p>

भोपाल । आजादी के पूर्व ज्यादातर मीडिया रचनाकारों के हाथ में था और जो मीडिया आज की तरह व्यावसायिक था, वह रचनाकार विहीन था। साहित्य और मीडिया को अलग करके देखने की जरूरत नहीं है। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। यह विचार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला ने ‘मीडिया और साहित्य के अंतरसम्बन्ध’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किए। विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध छायाकार और लेखक नवल जायसवाल की पुस्तक ‘नवल-कमल’ का विमोचन भी किया गया।

प्रो. कुठियाला ने कहा कि मीडिया और साहित्य के समायोजन को समझेंगे तो रचनात्मकता बढ़ेगी लेकिन जब हम इनमें अंतर ढूंढ़ेंगे तो दोनों में दूरी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने मनुष्य को अभिव्यक्ति की विशेष क्षमता दी है। बच्चा जन्म लेते ही रोता है, यह कहना ठीक नहीं है बल्कि वह जन्म लेते ही अभिव्यक्त करता है कि वह दुनिया में आ गया है। प्रो. कुठियाला ने वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका क्या होनी चाहिए इस विषय में कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के बीच संवाद स्थापित करना मीडिया का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए ताकि समाज में समरसता आए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

छायाकार एवं लेखक नवल जायसवाल ने कहा कि मीडिया और साहित्य में गहरा संबंध है। एक-दूसरे के बिना दोनों का काम चल नहीं सकता। इस मौके पर उन्होंने अपनी पुस्तक के विषय में विस्तार से चर्चा की। साहित्यकार निर्मला जोशी ने कहा कि पुस्तक ‘नवल-कमल’ में एक मित्र के लिए प्रेम और समर्पण की जो भावनाएं हैं, वे आज के दौर में प्रेरणा का स्त्रोत हैं। श्रीमती जोशी ने कहा कि सशक्त मीडिया ऐसी भूमि है जिस पर साहित्य का विशाल वटवृक्ष खड़ा हो सकता है। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रभुदयाल मिश्र ने कहा कि रिश्तों का अनूठा उदाहरण यह पुस्तक है। उन्होंने मीडिया और साहित्य के अंतरसम्बन्ध में 25 प्रश्न भी प्रस्तुत किए।

इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार मूलाराम जोशी ने कहा कि साहित्य का उद्देश्य स-हित होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आज का मीडिया स-हित का काम कर रहा है? टेलीविजन पत्रकारिता तो सिर्फ टीआरपी को ध्यान में रखकर की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के प्रोडक्शन निदेशक आशीष जोशी ने किया। इस मौके पर शहर के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रेस विज्ञप्ति

Noted photographer and writer Naval Jaisawal’s book ‘Naval-Kamal’ released

Advertisement. Scroll to continue reading.

Bhopal : If we look for the differences between media and literature, it will only create a gap between the two and on the contrary if we look for the inter-connection between the two, it will result in creativity. When children take birth, they communicate through their expression that they have come into existence and that expression is not media or literature. it is both. These views were expressed by Prof. Brij Kishore Kuthiala, Vice-Chancellor of Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication while addressing a symposium organized on the subject ‘Inter-relation between media and Literature’ on the university premises on Wednesday.

In his address, he further said that the objective of the media in today’s scenario should be focused on establishing a communication among the different sections of society which would eventually result in harmony among them. “Before independence, most of the media houses were in the hands of litterateurs and had a purpose while the few running with commercial purposes lacked creativity”, Prof. Kuthiala said adding, “The time has come when we should see media and literature as supplementary to each other and not as two different constituents of society and nature.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

The function also saw the release of noted photographer and writer, Naval Jaisawal’s book titled ‘Naval-Kamal’. In his address, Jaisawal said there is a strong relationship between media and literature and they could not do without each other. He also threw light on the content of the book at length on the occasion.

Among the others present on the occasion were litterateurs NIrmala Joshi, Prabhudayal Mishra, Mularam Joshi, heads and teachers of all the department of the university and other dignitaries from the city. The function was coordinated by Director (Productions), Aashish Joshi.  

Advertisement. Scroll to continue reading.

Press Note

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement