प्रणय राय से गौतम अडानी द्वारा एनडीटीवी को खरीद लिए जाने के बाद एक नई और बड़ी घोषणा आज की गई है. बाजार नियामक सेबी और नेशनल स्टाक एक्सचेंज को भेजे पत्र में एनडीटीवी की तरफ से बताया गया है कि चैनल प्रबंधन ने 9 नए रीजनल चैनल लांच करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाय दिया है. देखें पत्र-

लेटर में बताया गया है कि एनडीटीवी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक में 9 नए रीनजल चैनल लांच करने के बारे में फैसला लिया गया. ये चैनल अलग अलग भाषाओं में होंगे. सूचना और प्रसारण मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही चैनलों की लांचिंग डेट समेत अन्य जानकारियों से स्टाक एक्सचेंज को अवगत करा दिया जाएगा.