देश का विश्वसनीय और नम्बर वन अखबार होने का दावा करने वाले दैनिक भास्कर को NEET का फुल फॉर्म भी नहीं पता है। यह बात अब लोगों में चर्चा का विषय है।
लोग चटकारे लेकर दैनिक भास्कर की बुद्धिहीनता की बात सबको बता रहे हैं। दरअसल दैनिक भास्कर के अजमेर संस्करण में प्रकाशित होने वाले ब्यावर भास्कर में नीट परीक्षा की खबर लगी है। इसमें नीट का फुल फॉर्म नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बताया है जबकि असली नाम नेशनल एलिजिबिलिटी एन्ट्रेंस टेस्ट है।
भास्कर की इस बड़ी गलती को लेकर लोग अखबार का मजाक बना रहे हैं। भास्कर में छपी इस खबर को लोग जमकर वायरल कर रहे हैं। इस खबर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भास्कर ने कम पढ़े-लिखे लड़कों को पत्रकार बना दिया है। अगर यही हाल रहा तो जल्द ही उगता भास्कर अस्त हो जाएगा।
