बाइट लेने के वास्ते मंच पर गए और सेल्फी लेने लगे… लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में पिछले दिनों अजीब नजारा देखने को मिला। यहां राजसमंद के कांकरोली में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जनसभा थी।
राजे का संबोधन पूरा होने के बाद वहां मौजूद पत्रकार हाथों में न्यूज चैनल्स की माइक थामे बाइट लेने के लिए मंच पर पहुंचे। मगर बाइट लेने से ज्यादा रुचि महारानी के साथ सेल्फी लेने में दिखाई देने लगी। पत्रकारों के साथ सेल्फी की यह तस्वीर राजे ने अपने फेसबुक पेज पर भी अपलोड की है।