ज़ी न्यूज़ के प्रबंधन से परेशान एक और कर्मचारी ने संस्थान को अलविदा कह दिया है. प्रोमो विभाग में 8 साल से कार्यरत रोहितेश्वर सहाय ने आजतक ज्वाइन कर लिया है. रोहित ग्राफिक्स और क्रिएटिव्स के विशेषज्ञ हैं. ज़ी न्यूज से पहले दूरदर्शन का हिस्सा हुआ करते थे.रोहितेश्वर सहाय ज़ी न्यूज के ज़रा सोचिए से लेकर तमाम अवॉर्ड विनिंग प्रोमोज़ की टीम का हिस्सा रहे हैं. रोहितेश्वर सहाय बिहार के रहने वाले हैं और आजतक में प्रोमो टीम में ही उन्होंने बतौर सीनियर प्रोड्यूसर ज़िम्मेदारी संभाली है.