News India 24×7 Rajasthan ने बिहार / झारखंड का ब्यूरो आफिस 30 सितंबर से बंद कर दिया है। इन लोगों ने 4 महीने की सेलरी भी नहीं दी। करीब 2 दर्जन मीडिया कर्मी बेरोजगार हो गए हैं।
यहां कार्यरत सभी लोग आथिर्क संकट से जूझ रहे हैं। प्रबंधन की तरफ से बिहार झारखंड ब्यूरो बंद करने का लेटर भेजा गया है। लेकिन इन लोगों ने बकाया अब तक नहीं दिया है। मीडिया का धंधा करने वालों की मनमानी के कारण भुगत रहे हैं आम मीडियाकर्मी।