जी न्यूज से निखिल कुमार दुबे ने इस्तीफा देकर एबीपी न्यूज के साथ नई पारी शुरू की है. एबीपी न्यूज में मिलिंद खांडेकर को सर्वेसर्वा बनाए जाने के बाद से कयास लगाया जा रहा था कि निखिल की यहां वापसी हो सकती है. निखिल को एबीपी न्यूज में डिप्टी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनाया गया है. जब एबीपी न्यूज का नाम स्टार न्यूज हुआ करता था तब निखिल इसके हिस्से हुआ करते थे.
मयंक मिश्रा ने ईटीवी हैदराबाद में एसोसिएट एडिटर के बतौर नई पारी की शुरुआत की है. मयंक पिछले 15 वर्षों से मीडिया में हैं और करीब आधा दर्जन न्यूज चैनलों में काम कर चुके हैं. इंडिया टीवी में मयंक करीब सात साल तक कार्यरत रहे. हाल फिलहाल उन्होंने न्यूज वर्ल्ड इंडिया से इस्तीफा दिया था.