नई दिल्ली। 23 अप्रैल 2020 : वैश्विक महामारी करोना संक्रमण के इस लॉकडाउन की घड़ी में आज राष्ट्रीय राजधानी के पत्रकार बिरादरी से दो अत्यंत दुखद सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। वरिष्ठ हिंदी पत्रकार प्रमोद कुमार जी की पत्नी नीलिमा जी का निधन हुआ है। वह स्वयं भी यूनीवार्ता में पत्रकार थीं। उन्होंने अपने कैरियर के दौरान कई ब्रेकिंग खबरें अपने पत्रकारिता के जीवन में दी है। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं।
दूसरी मृत्यु हिंदी दैनिक पंजाब केसरी से अपना कैरियर कैमरामैन के रूप में शुरू करने के बाद फ़ोकस न्यूज के संपादक के सम्मानित पद पर पहुंचे चंद्रशेखर अग्रवाल जी की हुई है। चंद्रशेखर जी एक होनहार पत्रकार थे और लगातार संसद से लेकर तमाम राजनीतिक गलियारों में उनका आना-जाना था। उनका हंसता मुस्कराता चेहरा बार-बार सामने आ रहा है। उन्होंने मेरे साथ लंबे समय तक कार्य किया था। चंद्रशेखर जी की उम्र अधिक नहीं थी।
वह लगातार मधुमेह (शुंगर) की बीमारी से जूझ रहे थे और अंततः मधुमेह बहुत बढ़ जाने के कारण उनका निधन कल शाम को हो गया। ‘दिल्ली पत्रकार संघ’ दोनों पत्रकार साथियों के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
सर्वविदित है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के तहत अंत्येष्टि में सभी पत्रकारों का शामिल होना संभव नहीं था। बिहार का राष्ट्रीय राजधानी के तमाम पत्रकारों ने अपने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दुख एवं शोक की घड़ी में ‘डीजेए’ के तमाम सदस्यों एवं पदाधिकारियों की ओर से महासचिव केपी मलिक ने उनके परिवार को सहानुभूति एवं संवेदनाएं अर्पित करते हुए भगवान से उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।
के पी मलिक
महासचिव
One comment on “दिल्ली के दो पत्रकारों को विनम्र श्रद्धांजलि”
परमपिता परमेश्वर नीलिमा जी की दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को संबल प्रदान करें