ओंकारेश्वर पांडेय-
हे ईश्वर! आज तुमने हमारे प्रिय बड़े भाई और देश के मूर्धन्य पत्रकार नीरज बाजपेयी को भी हम सबसे छीन लिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें और भाभी व घरवालों को यह असह्य दुख सहने की शक्ति।
यूएनआई के पूर्व संपादक नीरज बाजपेयी जी का देहावसान कल रात उनके जज कालोनी, वैशाली सेक्टर 9, ग़ाज़ियाबाद स्थित निवास पर हो गया। उनका दाह संस्कार परसों उनकी बेटी अनु के विदेश से लौटने पर होगा। फिलहाल उनका शव यशोदा अस्पताल कौशांबी ग़ाज़ियाबाद में रखा गया है।