भास्कर न्यूज के राजस्थान प्रमुख और पिंक सिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहरा ने भास्कर न्यूज को अलविदा कह दिया है. मेहरा ने अब नया सफर राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक समीक्षक अनिल लोढ़ा के नए न्यूज चैनल A1TV के साथ शुरू किया है. A1TV राजस्थान का आने वाला नया चैनल है. ये जल्द ही शुरू होगा. मेहरा को इस चैनल में असाइनमेंट प्रभारी बनाया गया है. मेहरा इससे पूर्व कई न्यूज चैनल्स में काम कर चुके हैं. मेहरा ने सिटी चैनल, बीटीवी, एमएच1, सीएनईबी, एचबीसी, डीजी न्यूज, टीवी 9, ईटीवी राजस्थान, IANS और भास्कर न्यूज एवं कई समाचार पत्र पत्रिकाओं में काम कर चुके हैं.
संजय सिंह ने फेसबुक के जरिए सूचित किया है कि उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के अखबार फाइनेंसियल एक्सप्रेस ज्वाइन कर लिया है. उनसे 9810078405 या sanjaysingh500@gmail.com या sanjay.singh1@expressindia.com के जरिए संपर्क किया जा सकता है.
Comments on “नीरज मेहरा और संजय सिंह की नई पारी”
बधाई हो, नीरज जी नई पारी के लिए।
Heartly congratulation