छिन्दवाड़ा। जी समूह के मालिक और भाजपा के राजसभा सदस्य सुभाष चंद्रा के पातालकोट दौरे के बाद उनके जत्थे में छिंदवाड़ा के बड़े कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी रही. रविवार शाम को तामिया वन विभाग के रेस्टहाउस में सुभाष चंद्रा की जिला कलेक्टर श्री जैन और अन्य अधिकारियों से सीएसआर के तहत पातालकोट के विकास को लेकर चर्चा चल रही थी. इस दौरान बैठक की जानकारी देने से रोकने के लिए बाहर बैठे कांग्रेसी नेता अशोक चौकसे ने पत्रकार नितिन दत्ता से अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी।
छिंदवाड़ा के ग्लोबल केबल चलाने वाले कांग्रेसी नेता अशोक चौकसे के खिलाफ तामिया थाने में अपराध क्रमांक 049 आईपीसी 504, 506 का प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले की जानकारी रास सदस्य सुभाष चंद्रा के पीए भूपेंद्र सोनी ने जी टीवी के अधिकारी दिलीप तिवारी को भी दी।