नोएडा के नए बने जिला चिकित्सालय के लिए आज भर्तियां चल रही हैं. भड़ास को जानकारी मिली है कि इन नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. एक एजेंट के माध्यम से नियुक्तियां पहले से ही फिक्स कर ली गई हैं. इंटरव्यू केवल आपचारिकता मात्र है.
बताया जा रहा है कि नियुक्तियों के लिए जो विज्ञापन निकला है, वह नोएडा के एक लोकल अखबार में निकाला गया. इस नियुक्ति के बारे में जानकारी बहुतों को नहीं है.
सूत्र बताते हैं कि जिला अस्पताल की एक महिला अधिकारी और लखनऊ में सरकार में पदस्थ एक बड़े जनप्रतिनिधि की जुगलबंदी के जरिए करोड़ों को लेन-देन किया गया है. इन दोनों के बीच में कोई नहीं है.
भड़ास4मीडिया के पास उस मिडिलमैन का भी नाम और नंबर है जो इन नौकरियों को फिक्स कर रहा है.
अगर इस पूरे प्रकरण की गहराई से छानबीन की जाए तो इसमें ढेर सारी गड़बड़ियां निकलेंगी. संभव है आने वाले दिनों में कोई शख्स कोर्ट जाए और इन सारी नियुक्तियों पर रोक लगवा दे.
देखें एक स्थानीय अखबार में प्रकाशित नियुक्तियों के बाबत विज्ञापन-
