फिल्म सिटी नॉएडा में रोड पर चलने में डर और खौफ पिछले एक डेढ़ साल से बढ़ा है। दिनदहाड़े मोबाइल छीने जा रहे हैं। बड़े शर्म की बात है कि फिल्मसिटी में ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है।
अभी ज्यादा दिन की बात नहीं है। एक फ़रवरी 2022 की ही बात है। एक शख्स अब पता नहीं कि वो मीडियाकर्मी था या नहीं, NTPC के सामने से निकल रहा था कि पीछे से एक स्कूटी वाला आया और मोबाइल छीनकर ले गया।
वहां से पुलिस चौकी फिल्म सिटी बहुत पास है। मायने ये कि इन झपटमारों को पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है। पुलिस को ठेंगा दिखाकर ये झपटमार अपने मंसूबो को बहुत आसानी से अंजाम दे रहे हैं।
दिन रात हम लोग दुनिया को आइना दिखा रहे हैं और हमारी खुद की फिल्मसिटी का ये हाल है। अभी आप बताने लग जाओ न किसी भी चाय की दुकान पर कि ऐसी घटना हो गयी तो आपको और बहुत सारी घटनाये फिल्म सिटी की मिल जाएँगी।
ये तो बेहद शर्मनाक है कि दुनिया भर के राजनेताओ को हम लोग अपने चेनलो पर जगह देते हैं लेकिन हम ही सुरक्षित नहीं हैं।
मोबाइल चोरी, मोबाइल झपटमारी जैसे अपराध को बहुत ही हलके में लिया जाता है। IMEI नंबर से ट्रैक करना कितना मुश्किल है? पर पुलिस करे तब न। फिल्मसिटी में इस खौफ को दूर करना पुलिस की जिम्मेदारी है।
-फ़िल्म सिटी से एक पाती!