mamta tripathi-
नोएडा पुलिस की कुछ महिला पुलिसकर्मियों का “लेटर बम” सोशल मीडिया पर वायरल है…ये चिट्ठी नोएडा पुलिस कमिश्नर को भेजी है।
लिखा है कि “नोएडा पुलिस की ज्यादातर सेल में प्रमुख पदों पर “जाट” पुलिसवालों का कब्जा है। इन्हें कभी थानों पर पोस्टिंग नहीं मिलती। इसलिए दूसरे पुलिसकर्मियों को सेल में तैनाती का मौका नहीं मिलता”।


