शीतल पी सिंह-
न्यूज़ चैनलों की सरकार का तलवा सहलाने की प्रतियोगिता के परिणाम आए हैं। एक प्रतिभागी दूसरों को अपने सौंस्कार दिखला रहा है! इनका दावा है कि ये आपकी सोच समझ के खुदमुख्तार हैं! देखें वीडियो, लिंक क्लिक करें-
https://www.facebook.com/100003230068807/posts/4911737872277166/?d=n
विकास ऋषि-
पता नहीं मगर क्यों, मुझे ये देश के नंबर वन न्यूज़ चैनल होने का दंभ भरने वाले न्यूज़ चैनल्स , भारत के अलग-अलग राज्यों, शहरों में सड़क किनारे स्थित ‘हिदुस्तान का सबसे बड़ा पराठा’ का दावा करने वाले ढाबे जैसी फीलिंग दे रहे हैं।
उसमें भी प्रतिस्पर्धा इस स्तर की है कि एक चैनल खुलेआम दूसरे को चोर, बेईमान और पता नहीं क्या क्या कह रहे हैं। ऐसे में अगर आप आजके भारतीय मीडिया से स्वस्थ एवं निष्पक्ष सूचनाओं की उम्मीद करते हैं।
तो अपने मानसिक स्वास्थ्य के देखभाल की जिम्मेदारी पूरी तरह आप पर है। ठीक वैसे ही जैसे कि आपके शारीरिक स्वास्थ्य के आपकी चटोरी ज़ुबान जिम्मेदार होती है यहाँ आपकी विचाधारा उसके लिए जिम्मेदार है।