ओके इंडिया न्यूज चैनल में कार्यरत कर्मी सेलरी के लिए तरस रहे हैं. यहां कार्यरत स्वप्निल मिश्रा ने बताया कि उनकी दो महीने की सेलरी बाकी है लेकिन प्रबंधन उन्हें सेलरी नहीं दे रहा. स्वप्निल के मुताबिक ओके इंडिया न्यूज चैनल का मालिक अपने इंप्लाइज के साथ मिसबिहैव करता है. वह लोगों को डरा कर रखता है. चैनल को अय्याशी और विलासिता का अड्डा बना दिया गया है. ओके इंडिया अपने गुरुग्राम के सभी टीम का 2 महीने का पगार लेकर भाग गया. जब वहां की टीम ने तनख्वाह मांगा तो अभद्र व्यहवार किया गया.
फिलहाल ओके इंडिया रोहतक से चल रहा है. लेकिन ये चैनल नाम मात्र का चैनल है. ना वहां लैंडलाइन की सुविधा है, ना ही कोई महिला कर्मी है. यहां कार्यरत महिला कर्मियों के साथ कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं जिसके कारण महिलाएं यहां अब काम करने नहीं आतीं. 2 जून को जब एक पत्रकार नेअपने हक का पैसा मांगा तो उसकी बुरी तरह पिटाई की गई. ओके इंडिया में कार्यरत पत्रकार चैनल के चेयरमैन जोगिंदर दलाल से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें उनकी सेलरी दी जाए लेकिन चैनल मालिक पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.