बिहार से एक बड़ी खबर. भास्कर का बिहार-झारखण्ड में बतौर प्रबंध संपादक काम देख रहे वाई. सी. अग्रवाल ने किनारा थाम लिया है. उनके द्वारा लाये गए एडिटोरियल हेड नवीन जोशी भी लखनऊ वापसी के लिए अपना बोरिया बिस्तर बाँधने लगे हैं. हिंदुस्तान को बिहार झारखण्ड में ऊँचाइयों पर ले जाने वाले अग्रवाल को गत वर्ष भास्कर के नेटवर्क विस्तार की जिम्मेवारी मिली थी लेकिन यहाँ के सक्रिय सिंडिकेट ने उनकी एक नहीं चलने दी.
वैसे बता दें वाई. सी. अगरवाल भास्कर के सी. एम. डी. रमेश चन्द्र अगरवाल के नजदीकी रिश्तेदार हैं. बिहार-झारखण्ड एडिटोरियल हेड बना कर जोधपुर से ओम गौड़ को भेजा गया है. यह इसके पहले झारखण्ड के हेड रह चुके है. भास्कर का प्रकाशन शीघ्र ही भागलपुर, गया और मुज्ज़फरपुर से होना है. ओम गौड़ इन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. खतरा उन लोगों पर मंडरा रहा है जिन्हें वाई. सी. अगरवाल के जरिये भास्कर में एंट्री मिली थी.