Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

एक रिटायर होते डीजीपी का कनफेशन!

Lal Bahadur Singh

उप्र के DGP ओपी सिंह कल सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने अपने आखिरी दिन यह confess किया कि CAA, NRC विरोधी आंदोलन में लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण थी।

याद करिये, शुरुआत यहाँ से हुई थी कि मरने वाले दंगाई थे। ओपी सिंह ने कहा था कि पुलिस की गोली से कोई नहीं मरा, मौतें तो आपसी cross firing में हुई थीं ! बाद में पता लगा कि मृतकों के शरीर में गोली नहीं मिली, इसलिए यह बता पाना मुश्किल है कि वह किसकी गोली थी!

बहरहाल, उनका यह confession बहुत कुछ कहता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रदेश के मुखिया के बदला लेने के एलान के बाद संविधान की मर्यादा नहीं राजसिंहासन की डोर से बंधे एक नौकरशाह और उनके सिस्टम से इससे ज्यादा उम्मीद करना व्यर्थ होगा।

उप्र में 19 और 20 दिसम्बर को जो कुछ हुआ, वह लोकतंत्र की हत्या से कम कुछ भी नहीं था! 20 से अधिक लोगों की हत्या हुई, सैकड़ों जेल में ठूँसे गए, हज़ारों पुलिस बर्बरता के शिकार हुए, घायल हुए, detain हुए, उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज हुआ, सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश हुआ, अनेक लोग साम्प्रदायिक अपमान, गालीगलौज के बेवजह शिकार हुए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कानून के राज पर हमले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मुम्बई के एडवोकेट अजय कुमार के उस ईमेल के आधार पर जिसमें कहा गया था कि 19-20 दिसम्बर को प्रदर्शनकारियो से निपटने के नाम पर संविधान के बुनियादी उसूलों की धज्जियां उड़ाई गयी हैं, suo- moto संज्ञान लेते हुए इस पर बेहद सख्त लहजे में सरकार और पुलिस से जवाब मांगा है। सर्वोच्च न्यायालय ने संपत्ति जब्त करने के आदेश पर जवाब माँगा है ।

सर्वोच्च न्यायालय ने पहले ही और अब उच्च न्यायालय ने बिना किसी genuine कारण के, लोगों की अभिव्यक्ति और विरोध की आज़ादी पर रोक लगाने की नीयत से लगातार धारा 144 लगाए रखने पर कड़ा एतराज ज़ाहिर किया है। उच्च न्यायालय ने प्रदर्शनों पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दिया है। फिर भी रोज मुकदमें कायम किये जा रहे हैं और गिरफ्तारियां जारी हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

देश देखा रहा है कि मोदी जी-अमित शाह ने गुजरात को हिंदुत्व की प्रयोगशाला बनाया था तो योगी जी ने उप्र को उसकी सबसे बड़ी प्रयोगस्थल में तब्दील कर दिया है।

76 वर्षीय पूर्व पुलिस महानिदेशक दारापुरीजी से, जो लोकतांत्रिक आंदोलन की जानी मानी शख्शियत व सुप्रसिद्ध अम्बेडकरवादी नेता हैं, जब मैं 22 दिसम्बर को जेल में मिलने गया तो भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि लाल बहादुर जी मैं जानता हूँ कि मुझे कुछ नहीं होगा, मैं तो छूट ही जाऊंगा लेकिन उन मासूम बच्चों का क्या होगा जो नाम पूछकर पीटकर बन्द कर दिए गए हैं, उन गरीब मजदूरों का क्या होगा, जो दाढ़ी देखकर कहीं ढाबे में बर्तन साफ करते समय उठाकर जीप में फेंक दिए गए !

Advertisement. Scroll to continue reading.

योगी राज में उत्तरप्रदेश तेज़ी से पुलिस स्टेट बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री की “ठोंक दो” नीति जब state policy बन गयी है, तब पुलिस का निरंकुश होते जाना स्वाभाविक है। पिछले दिनों तमाम नौजवान मुठभेड़ के नाम पर मारे गए, जिनमें अनेक के फर्जी होने का आरोप है, जाहिर है पुलिस ने गवाह, वकील जज मुंसिफ कोर्ट की भूमिका खुद ही निभाई।

कहना न होगा कि इसका सबसे बदतरीन शिकार समाज के सबसे कमजोर तबकों के लोग हो रहे हैं-गरीब, आदिवासी, दलित, महिलाएं, पिछड़े अल्पसंख्यक हो रहे हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पुलिस की इस निरंकुशता का शिकार समाज का हर वह तबका हो रहा है जो अपने हक की आवाज़ उठा रहा है, चाहे वह शिक्षा-रोजगार-प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लड़ते छात्र-युवा हों या आंगनबाड़ी-आशाबहुयें-शिक्षामित्र-असंगठित कामगार-कारोबारी-कर्मचारी-किसान-मेहनतकश हों या फिर संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ते उदार बुद्धिजीवी!

दूसरी ओर “गोली मारो गैंग” को कुछ भी बोलने और करने की आज़ादी है, यहाँ तक कि पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या करने और फिर जेल से छूटकर माला पहनने की भी!

Advertisement. Scroll to continue reading.

पूरे प्रदेश में भय, असुरक्षा और तनाव का माहौल व्याप्त है, विकास ठप्प है, सौहार्द खतरे में है।

आज उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की बहाली और अभिव्यक्ति, असहमति तथा विरोध करने की नागरिक स्वतंत्रता व राजनैतिक आज़ादी की रक्षा हर इंसाफ व लोकतंत्र पसंद नागरिक का, सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता का सर्वोच्च कार्यभार बन गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसी प्रश्न पर आगामी 29 फरवरी को लखनऊ के ऐतिहासिक गंगा प्रसाद मेमोरियल हॉल में जनमंच द्वारा एक सम्मेलन आयोजित किया गया है।

इसमें आप भी दोस्तों के साथ शिरकत करें!

Advertisement. Scroll to continue reading.

लेखक लाल बहादुर सिंह इलाहाबाद छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement