Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

ब्रेकिंग न्यूज! Open मैग्जीन में मोदीजी का सनसनीखेज खुलासा- ‘मैं ताकत, चमक दमक, शोहरत से हमेशा कोसों दूर रहा हूं’

Yashwant Singh-

काका ने उघोगपति संजीव गोयनका की मैगजीन Open में खुलासा किया है- “मैं ताकत, चमक दमक, शोहरत से हमेशा कोसों दूर रहा हूँ”

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुबेरे सुबेरे कक्काजी कहिन पढ़ सुन के दिन बन जाता है। ऐसा सत्यवादी हरिश्चन्द्र पीएम पाकर ये राष्ट्र गदगद है।

बाई द वे कक्काजी ओपन मैगज़ीन में काहे इंटरव्यू दिए? जब ताक़त चमक दमक शोहरत फ़ैशन से कोई लेना देना नहीं तो ओपन का पन्ना काहे ओपन किया भाई?

कक्का जी के मन को समझने के लिए बस एक फ़ार्मूला अपनाता हूँ, रिज़ल्ट हंड्रेड परसेंट कारगर आता है। ये बंदा जो भी कहे, ठीक उसका उल्टा मतलब समझो, गुत्थी सुलझ जाएगी!

Advertisement. Scroll to continue reading.

Deepak Sharma-

अंधेरी रात में मलबे पर सैकड़ों तस्वीरें खिंचवाने के बाद,

Advertisement. Scroll to continue reading.

कर्नाटक,गोवा,एमपी में सरकारें गिराने के बाद,

कुछ पसंदीदा कारपोरेट की दौलत दसगुना करने के बाद,

Advertisement. Scroll to continue reading.

मोदीजी ने उघोगपति संजीव गोयनका की मैगजीन Open में खुलासा किया.. “मैं ताकत, चमक दमक, शोहरत से हमेशा कोसों दूर रहा हूँ”

ऊँ नमो

Advertisement. Scroll to continue reading.

Vijay Shanker Singh-

प्रधानमंत्री की एक और बड़ी उपलब्धि है कि वे प्रेस कांफ्रेंस नहीं करते हैं। इंटरव्यू वे ज़रूर देते हैं। कभी आम खाने के तरीके पर वे ज्ञान देते हैं, तो कभी अपने ‘न थकने’ का रहस्य उजागर करते हैं, कभी बादलों से राडार के बहकने पर ज्ञान देते हैं, कभी शबनम की बूंदों से अपने हांथ धोने का हुनर साझा करते है, आदि आदि। पर बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर बात कर के वे अपना वक़्त जाया नही करते हैं। यह सब तो राजकाज है। यह सब चलता रहता है। और इसे देखने के लिये ईश्वर है ही।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उनका एक ताजा इंटरव्यू एक पत्रिका में छपा है। उनके विचार पढ़े,

“दुनिया की नजरों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री होना बहुत बड़ी बात हो सकती है लेकिन मेरी नजर में यह लोगों के लिए कुछ करने का एक अवसर है।मानसिक रूप से मैं खुद को सत्ता, चकाचौंध और ग्लैमर की इस दुनिया से अलग रखता हूं, और उसके कारण, जैसे ही मुझे कोई और जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं एक आम नागरिक की तरह सोचता हूं और उसे पूरा करने के लिये, अपने कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ जाता हूं।”

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement