Anurag Tiwari-
पैसा उधार मांगने वाले लोगों मे 5-10% लोग ही वाकई मुसीबत के मारे होते हैं । ज़्यादातर लोग जिनको पैसा उधार मांगना पड़ता है धूर्त प्रब्रत्ति के होते हैं । अगर पैसा मांगने कोई आया है और आप सोच मे पड़ गए हैं दूँ या मना करूँ तो उनसे ये जरूर पूछिये किस काम के लिए पैसा मांग रहे हैं । 50% लोग तो काम ही नहीं बताएँगे । बाकी 30-40% झूठ बोलेंगे जिसमे वो कोई emotional कार्ड खेलेंगे।
5-10% genuine लोग सच भी बोलेंगे। ऐसे मे पैसा सही काम मे लगे उसके लिए आपसे जो भी पैसा उधार मांगता है उसको बोल दीजिये जिस काम के लिए पैसा उधार मांग रहे हैं वो काम जहां से होना है उधर आप डायरेक्ट पेमेंट किए दे रहे हैं । 70-80% उम्मीद है पैसा मांगने वाले का झूठ पकड़ा जाएगा या फिर वो कोई बहाना बना कर अगले शिकार पर चला जाएगा ।
उदाहरण :
1) किसी को इलाज के लिए पैसा चाहिए तो सीधा डॉक्टर को और अस्पताल को पेमेंट करेंगे ये बोलिए ।
2) किसी को पढ्ना है तो बोलिए सीधा स्कूल को फीस पे करेंगे ।
3) किसी को कोई आवश्यक उपकरण सपोर्ट के लिए खरीदना है तो उसको सीधा उपकरण खरीद के दीजिये।
4) Luxury प्रॉडक्ट identify हो जाये तो बिलकुल पे न करें ।
In short, avoid lending cash. आपसे कैश उधार मे लेकर लोग अपने शौक पूरे करके अगले शिकार पर चले जाते हैं।