राजीव तिवारी बाबा-
जीते जी इलाज दे नहीं पाया… अब मरने के बाद फोटो बेच रहा है…. शक्ल तो देखो… जाने किस बात के लिए हंसी छूट रही… तस्वीर गौर से देखिए, कितनी धूर्तता टपक रही है…
पुष्प रंजन-
जब मौत से बचने को तड़प रहे थे, तब वेंटिलेटर तक नहीं दिया, अब अस्पताल ! अज़ब-ग़ज़ब है काशी का सांसद और देश का पीएम। फोटो में देखिये कैसे चकाचक हैं।
शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र के निधन के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में खोले गए अस्थाई कोविड अस्पताल को उनका नाम देने का फैसला किया। अब यह कोविड अस्पताल पं. राजन मिश्र के नाम से जाना जाएगा।
मोदी जी का क्या ठहाकेदार फोटो सेलेक्ट किया है. इसे काशी के शमशान घाट पर भी लगाते.
इमरान प्रतापगढ़ी-
यही तो मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक है, जीते जी जिन पंडित राजन मिश्रा जी को दिल्ली में वेंटिलेटर नहीं मिल सका अब सरकार उनके नाम पर अपनी मुस्कराती फोटो लगाकर कोविड अस्पताल बना रही है ।
इसपर उनके बेटे ने कहा- सिस्टम फेल है, पिता तो चले गए, पूरे देश का नाम उनके नाम पर रख दीजिए, क्या फर्क पड़ता है !!