संत प्रसाद एंड टीम के अचानक एबीपी न्यूज़ जाने के बाद टीवी9भारतवर्ष का प्रबंधन नए संपादक की खोज में जुट गया था। वो तलाश अब जाकर पूरी हुई। परितोष चतुर्वेदी को पूरे चैनल की कमान दे दी गई है।

परितोष की एंट्री ज़ोरदार तरीक़े से कराई गई। चैनल के सारे मीडियाकर्मियों की आम सभा बुलाकर उसमें परितोष को इंट्रोड्यूस किया गया। एक आंतरिक मेल जारी कर भी सभी को सूचित किया गया।
परितोष चतुर्वेदी ने डिप्टी मैनेजिंग एडिटर के रूप में ज्वाइन किया है। वे दो दशक से ज़्यादा समय से मीडिया में हैं। जी न्यूज़, एबीपी न्यूज़, टाइम्स नाउ नवभारत, इंडिया टीवी में काम कर चुके हैं।
परितोष ने पत्रकारिता की पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय से की है।
देखें टीवी9 भारतवर्ष आफ़िस की आज की कुछ तस्वीरें-


One comment on “टीवी9भारतवर्ष को मिला गया नया चैनल हेड!”
zee news abp news or times now nvbharat ka kabda kar ke ab tv 9 ka kabada karega paritosh. jis channel me me gaya hai wo chanel trp me aage tha aur parishtosh ke jane ke baad wo ddob gaya.