पार्लियामेंट्री बिजनस नामक नए शुरू हुए मीडिया संस्थान को अचानक बंद कर दिए जाने से यहां काम करने वाले दर्जनों मीडियाकर्मी बेरोजगार हो गए. इस संस्थान का संचालन नीरज गुप्ता और रोहित सक्सेना किया करते थे.
बकाया सेलरी के लिए जब इंप्लाइज ने पुलिस से संपर्क किया तो डायरेक्टर नीरज गुप्ता ने पुलिस की मौजूदगी में लिखकर दिया कि वे सभी का बकाया चुका देंगे. उन्होंने बंधक के तौर पर अपनी कार रख दी है.
नीचे एक वीडियो है जिसमें बाइक पर पुलिस के साथ बैठा शख्स नीरज गुप्ता है. कर्मचारियों की कई महीने की सेलरी न देने के कारण पुलिस इन्हें थाने ले गयी. रोहित Editor in chief थे. इस company के CEO रोहित सक्सेना थे. रोहित फिलहाल सीन से गायब है. मौके पर मिले नीरज को पुलिस के सामने लिखकर देना पड़ा कि वो बकाया सेलरी दे देंगे.
देखें नीरज गुप्ता का लिखित आश्वासन और उन कर्मियों की लिस्ट जिनकी सेलरी बकाया है-



देखें संबंधित वीडियो-
Parliamentary Business niraj gupta video
मूल खबर-