मुंबई : मुबंई हाईकोर्ट ने धारावी क्षेत्र में चलती कार में एक महिला से गैंग रेप के मामले में गिरफ्तार एक पत्रकार की जमानत मंजूर कर ली। न्यायमूर्ति रेवती धेरे ने आदेश दिया है कि आरोपी एम. अंसारी को 15 हजार रूपये के मुचलके पर रिहा किया जाए. अदालत ने आरोपी को इस मामले में आरोपपत्र दायर होने तक हर शनिवार धारावी पुलिस थाने जाने का निर्देश दिया. बीते साल 22 जुलाई को एक कार में चार लोगों ने 34 वर्षीय महिला का गैंग रेप किया था.