रोहतास : पब्लिक एप के पत्रकार रवि वर्मा ने ‘बेतिया के डीएम के निजी परिसर में चलता है प्राथमिक विद्यालय कुशही, दिन में होती है पढ़ाई तो रात में सोते हैं लोग’ शीर्षक से एक वीडियो न्यूज का प्रकाशन पब्लिक एप पर किया. यह खबर क्या चली कि पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया गया.
बिहार के सासाराम के करगहर प्रखण्ड का मामला है. यहां बेतिया के डीएम का अपना गांव है. मुख्यमंत्री के ओएसडी रह चुके है बेतिया डीएम दिनेश रॉय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्व जातीय भी हैं.
इसके बाद पांच की संख्या में बदमाशों ने पत्रकार रवि वर्मा की पिटाई कर दी. घायल पत्रकार का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज. करगहर के प्रखंड परिसर की घटना है ये.
पत्रकार द्वारा प्रसारित न्यूज ये है- https://link.public.app/3nvmS?utm_medium=android&utm_source=share