बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कैमूर जिला प्रशासन ने मीडियाकर्मियों के लिए एक नया फरमान जारी किया है.. इससे मीडियाकर्मियों के बीच खलबली मची हुई है…
कैमूर डीपीआरओ द्वारा चुनाव कवरेज के लिए एक घोषणा शपथ पत्र पीआरडी ग्रुप में डाला गया है..इसमे कहा गया है कि अपना नाम..मीडिया संस्थान का नाम..और किसी थाने या विभाग में किसी प्रकार का मामला दर्ज न हो.. इसका विवरण दें… जो यह शपथ पत्र भरेगा उसी पत्रकार को प्राधिकार पत्र दिया जाएगा…
सवाल यह खड़ा होता है दागी मंत्री प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते हैं..उनके लिए कोई कानून नहीं है..और इसके साथ साथ जो चुनाव में मतदानकर्मियों को लगाया गया है, क्या उनसे इस तरह का घोषणा पत्र भरवाया गया है…
इस सम्बंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी से कई पत्रकारों ने दूरभाष पर पूछने का प्रयास किया…लेकिन वो मोबाईल रिसीव नही कर रहे..
प्रथम चरण में बिहार में 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे..पत्रकारों को प्राधिकार पत्र के लिए 03 अक्टूबर तक समय दिया गया है…
देखें शपथपत्र का प्रारूप-