मध्य प्रदेश के गुना जिले के एक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने लिखित आरोप लगाया है कि पत्रिका अखबार के संपादक प्रवीण मिश्रा और खुद को सह संपादक बताने वाले मनोहर प्रजापति ने विद्यालय में आउटसोर्स के जरिए कंप्यूटर आपरेटर पद पर अपने आदमी की नियुक्ति के लिए दबाव बनाया और धमकाया.
देखें शिकायत की कॉपी-


अगर इन आरोपों में प्रवीण मिश्रा और मनोहर प्रजापति अपना पक्ष भड़ास को bhadas4media@gmail.com के माध्यम से भेजते हैं तो उसे ससम्मान और प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा.