साइबर ठगों ने भोपाल के पत्रकार से पचास हज़ार रुपए उड़ाए!

Share the news

भोपाल: राजधानी में एक सायबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। इस ठगी में एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के पत्रकार को ठग ने पचास हजार रुपए का चूना लगा दिया है। पीड़ित पत्रकार देवव्रत राम त्रिपाठी के अनुसार पहचान वाला व्यक्ति बनकर दोपहर के समय रविवार करीब 12:00 बजे एक शख्स ने फोन किया। उसने कहा कि मेरा फोन पर कैश ट्रांजैक्शन नहीं हो रहा, ₹25000 तुम्हारे खाते में भेज रहा हूं, इसे दो-तीन दिन बाद दे देना।

पत्रकार ने बताया कि उसके झाँसे में आ गया और ओटीपी दे दिया। ऐसा करने के बाद ₹25000 मेरे खाते से कट गए। जब मैंने यह बात कही उससे तो उसने कहा कि पैसे मैं वापस कर रहा हूं, दुबारा उसने मैसेज भेजा और कहा कि इसमें क्लिक करो तो तुम्हारा 25000 और जो कटा है वह भी वापस हो जाएगा। दोबारा करने पर मेरा फिर से 25 हजार और चला गया।

अबकी बार उसने फिर वहीं मैसेज किया और कहा कि जो है इसे कर दो तुम्हारा पूरा पैसा वापस जाएगा। तब ठगी का अहसास हुआ, मैंने उससे कहा कि तुम हो कौन और तुम मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो, तुमने तो 50000 खा लिया पहले उसे वापस करो, उसके बाद वह समझ गया और उसने फोन काट दिया। उसके बाद ठग ने फोन नहीं उठाया।

इस मामले को लेकर पीड़ित पत्रकार देवव्रत राम त्रिपाठी ने साइबर क्राइम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दो-तीन दिन में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है और पास के थाने में भी शिकायत देने के लिए सुझाव दिया है। ठग ने 9907413011 नंबर से दोपहर को 12:30 बजे आज रविवार के दिन पहले फोन किया था, फिर हेमराज सिंह यूपीआई आईडी 8144023562 @एयरटेल आईडी से पहले 1,2,5, रुपए भेज कर पेमेंट किया था। फिर उसके बाद 25000-25000 का ट्रांजैक्शन करके ठगी की घटना को अंजाम दिया। ठग ने एसबीएम बैंक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यूपीआई आईडी बिलडेस्क पीजी डॉट एसबीएम बैंक सीसी@ एचडीएफसी बैंक से एसबीएम बी कार्ड के जरिए अपने खाते में पैसे ट्रांजैक्शन किए हैं।



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *