सौमित्र रॉय-
सिर्फ़ LIC का IPO ही नहीं, नरेंद्र मोदी सरकार ने पवन हंस हेलीकॉप्टरों का भी बड़ा घोटाला कर दिया है।
जिस स्टार9 मोबिलिटी को सरकार ने पवन हंस की 51% हिस्सेदारी 291 करोड़ में बेची, वह फ़र्ज़ी कंपनी निकली।
आप कहेंगे- ओह माय गॉड!
अक्टूबर 2021 में बनी इस कंपनी की जमा पूंजी सिर्फ़ 1 लाख रुपये है। होनी चाहिए थी 300 करोड़।
कंपनी ने न तो अभी तक कोई रिटर्न दाखिल किया है और न ही इसका सालाना ऑडिट हो पाया है।
निविदा की शर्तों के मुताबिक ऑडिट ज़रूरी था।
स्टार9 के पास एक भी हेलीकॉप्टर नहीं है। कंपनी का दावा है कि वह ONGC को सेवाएं देगा, जबकि पवन हंस में ONGC की 49% हिस्सेदारी है।
यानी, राफेल सौदे में अनिल अंबानी को उलझाकर भी मोदी सरकार ने कोई सबक नहीं सीखा।
तो आपके, मेरी मेहनत से चुकाए गए टैक्स के 291 करोड़ डूब गए।
अब आप फ़िर कहिए- ओह माय गॉड!