प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के वार्षिक चुनाव में देखें किसे कितने मत मिले!

Share the news

अशोक नवरत्न-

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के वार्षिक चुनाव में गौतम लाहिरी अध्यक्ष, मनोरंजन भारती उपाध्यक्ष एवं नीरज ठाकुर जनरल सेक्रेटरी निर्वाचित घोषित

नई दिल्ली । प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का वार्षिक चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ । जिसके परिणाम मतगणना उपरांत रविवार को घोषित किए गए । प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में गौतम लाहिरी पैनल ने अपनी जीत का परचम लहराकर सभी 21 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया । घोषित किए गए परिणाम के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिरी अध्यक्ष, मनोरंजन भारती उपाध्यक्ष, नीरज ठाकुर जनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी मेहताब आलम एवं मोहित दुबे कोषाध्यक्ष चुने गए ।

घोषित किए परिणामों के अनुसार गौतम लाहिरी को 861 एवं उनके प्रतिद्वन्दी प्रशांत टंडन को 271 मत प्राप्त हुए । उपाध्यक्ष पद पर मनोरंजन भारती को 927 एवं उनके प्रतिद्वंदी प्रमोद शर्मा को 159 मत प्राप्त हुए । सेक्रेटरी जनरल पद पर नीरज ठाकुर को 812 प्रदीप श्रीवास्तव को 283 मत मिले । ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर मो. मेहताब आलम को 704 एवं उनके प्रतिद्वंदी केवीएनएसएस प्रकाश को 327 मत प्राप्त हुए । कोषाध्यक्ष पद पर मोहित दुबे को 692, राहुल चोपड़ा को 209 एवं अतुल मिश्रा को 156 मतों ही मिले ।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 16 सदस्यों में आशीष कुमार, अशरफ अली, आशीष गुप्ता, जतिन गांधी, मानवेंद्र वशिष्ठ, मयंक सिंह, मेघा ढलिया, मोहम्मद अब्दुल बारी मसूद, नलिनी रंजन मोहंती, प्रज्ञा सिंह, रविंद्र कुमार, शंकर कुमार आनंद, सुनील नेगी, सुरभि कंगा, तेलापारोलू श्रीनिवासा राव, विनीता ठाकुर विजयी हुए । इस प्रकार से प्रेस क्लब के चुनाव में उमाकांत लखेड़ा व विनय कुमार के ग्रुप की ही शानदार जीत हुई है ।

हार जीत पर पढ़ें ये विश्लेषण-

प्रेस क्लब का चुनाव: राम के आशीर्वाद से सुग्रीव ने बाली का वध किया है https://www.bhadas4media.com/press-club-election-2023-ke-nihitaarth/

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *