दैनिक भास्कर के नई दिल्ली में राजस्थान ब्यूरो चीफ श्रवणसिंह राठौर आनंद पाल सिंह एनकाउंटर की पड़ताल करने राजस्थान गए तो उनके पीछे ही राजस्थान पुलिस पड़ गई. राजस्थान पुलिस लगातार उनका लोकेशन ट्रैक कर पीछे लगी रही ताकि यह पत्रकार एनकाउंटर का सच न निकाल पाए और सारा खुलासा करके अखबार के जरिये आम लोगों तक सच्चाई न पहुंचा पाए. कहा जा रहा है कि इस एनकाउंटर की सच्चाई सामने आने के बाद राजस्थान के कई बड़े सत्ताधारी नेता मंत्री अफसर नप सकते हैं.
आनंद पाल सिंह एनकाउंटर की जाँच के लिए राजस्थान में कई दिनों से आन्दोलन चल रहा है. इस आन्दोलन में एक युवा की पुलिस की गोली से मौत भी हो चुकी है और एक राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा है. पूरे मामले पर पत्रकार श्रवण सिंह राठौर ने फेसबुक पर यूं लिखा है….
मालासर। चूरू। आनंद पाल सिंह एनकाउंटर केस की जांच करना चाहता हूं। लेकिन शाम को मेरे आते ही पुलिस लोकेशन ट्रेस करके वहां पहुंच ग ई। मैंने अपना पीआईबी कार्ड दिखाकर पूरा परिचय दिया। आने का उद्देश्य बताया। पुलिस के एडीजी पीके सिंह जी को फोन किया। सूचना दी। मेरे आफिस में बताया। उसके बाद लगातार लोकेशन ट्रेस करके पुलिस मेरा पीछा कर रही हैं। परेशान कर रही हैं। मैं वहीं हूं। एस आई रविन्द्र जी पूरी टीम के साथ मेरे को घेरकर बैठे थे। मुझे जांच करने नहीं दे रहे हैं। सबको ध्यान रहे।