कई विवादों में घिरे पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर के कर्ताधर्ताओं ने वार्षिक चुनाव व अन्य गतिविधियों के संचालन के लिए एक कमेटी का गठन किया है. 12 फरवरी से प्रेस क्लब कार्यकारिणी की जगह नई गठित कमेटी क्लब गतिविधियों के संचालन के लिए जिम्मेदार होगी.
कमेट में वीर सक्सेना, ओम सैनी, ईशमधु तलवार, सुनीता चतुर्वेदी, महेंद्र मधुप और अनिल शेखावत को शामिल किया गया है.
इस बाबत प्रेस क्लब की तरफ से जारी प्रेस रिलीज पढ़ें-
