प्रेस क्लब अध्यक्ष अभय जोशी ने रखी थी मांग… पचास फीसदी तक छूट पर पत्रकारों को मिलेंगे हाउसिंग बोर्ड के इच्छित आवास
जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोशी ने बुधवार को राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा से मिलकर हाउसिंग बोर्ड की तरफ से नीलाम किए जा रहे फ्लैट्स एवम् भूखंड सीधे पत्रकारों को आवंटित करने की मांग रखी थी।
जोशी ने बताया कि राज्य सरकार के नियमानुसार मंडल में आवंटन में पत्रकारों का कोटा निर्धारित है। वर्तमान में हाउसिंग बोर्ड विभिन्न योजनाओं में फ्लैट्स एवं भूखंड नीलामी के जरिए पचास फीसदी छूट तक पर आवंटित कर रहा है। इनमें पत्रकारों के कोटे को नजरंदाज किया जा रहा है जो पत्रकारों के साथ अन्याय है।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने इस पर निर्देश दिए हैं कि अधिस्वीकृत पत्रकारों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। पत्रकारों के इच्छित आवास एवं फ्लैट्स इस नीलामी से हटा दिए जाएंगे एवं उन्हें सीधे आवंटित किए जाएंगे।
पवन अरोड़ा ने कहा कि पिंक सिटी प्रेस क्लब आवास प्राप्त करने वाले पत्रकारों की सूची हाउसिंग बोर्ड को उपलब्ध करवा देगा तो सूची में शामिल पत्रकारों को नीलामी की बजाय सीधे ही बोर्ड आवास प्रदान कर देगा। अभय जोशी ने आयुक्त पवन अरोड़ा का पत्रकारों की अहम मांग मानने पर आभार जताया है।